कुआलालंपुर, 11 जनवरी (भाषा) भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में कोरिया के किम वोन हो और सियो सियुंग जाए से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गए ।
सातवीं वरीयता प्राप्त सात्विक और चिराग को 40 मिनट तक चले सेमीफाइनल में 10 . 21, 15 . 21 से पराजय का सामना करना पड़ा ।
हार के बाद सात्विक ने कहा ,‘‘ उन्होंने बहुत अच्छा खेला और हम रणनीति पर बेहतर ढंग से अमल कर सकते थे । हमने कुछ खराब स्ट्रोक्स खेले लेकिन उनका प्रदर्शन शानदार रहा ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ खेल की रफ्तार आज काफी धीमी थी लेकिन यह होता है । हमारे लिये यह अच्छा सबक रहा । यह निराशाजनक है लेकिन हमें अभी लंबा सफर तय करना है ।’’
एशियाई खेलों की चैम्पियन भारतीय जोड़ी पहले गेम में ही 6 . 11 से पिछड़ गई थी । तमाम प्रयासों के बावजूद वे वापसी नहीं कर पाये और कोरियाई जोड़ी ने 19 मिनट में पहला गेम जीत लिया ।
ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने बेहतर प्रदर्शन करके एक समय स्कोर 11 . 8 कर लिया । इसके बाद वह लय कायम नहीं रख सके और मैच गंवा दिया ।
चोट के कारण पेरिस ओलंपिक के बाद ज्यादा नहीं खेल सके सात्विक ने कहा कि मानसिक पहलू पर और काम किया होता तो वे बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे ।
उन्होंने कहा ,‘‘ हम काफी मेहनत कर रहे थे लेकिन उन्होंने आसानी से अंक बनाये और दबाव हटाते गए । मुझे लगता है कि हमें मानसिक तौर पर और मेहनत करनी चाहिये थी । आक्रामकता भी और होनी चाहिये थी ।’’
अब सात्विक और चिराग 14 जनवरी से इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट खेलेंगे । इसमें पहले दौर में उनका सामना मलेशिया के वेइ चोंग मैन और केइ वुन टी से होगा ।
भाषा मोना नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)