दुबई चैंपियनशिप में कोको गॉफ जीती, शीर्ष वरीय स्वितोलिना हारी | Coco Goff wins at Dubai Championships, top seed Swinolina loses

दुबई चैंपियनशिप में कोको गॉफ जीती, शीर्ष वरीय स्वितोलिना हारी

दुबई चैंपियनशिप में कोको गॉफ जीती, शीर्ष वरीय स्वितोलिना हारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : March 10, 2021/9:03 am IST

दुबई, 10 मार्च (एपी) अमेरिका की किशोरी कोको गॉफ ने उलटफेर करते हुए दुबई टेनिस चैंपियनशिप के तीसरे दौर में जगह बनाई लेकिन शीर्ष वरीय एलिना स्वितोलिना को शिकस्त का सामना करना पड़ा।

सोलह साल की कोको ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 12वीं वरीय मार्केटा वानद्रोसोवा को 3-6, 6-0, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया जहां उनका सामना तेरेजा मार्टिनकोवा से होगा जिन्होंने पांचवीं वरीय किकी बर्टन्स को 6-1, 6-4 से शिकस्त दी।

स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा ने दो बार की चैंपियन स्वितोलिना को 2-6, 6-4, 6-1 से हराया। वह अगले दौर में चेक गणराज्य की बारबरा क्रेजिसिकोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने येलेना ओस्टापेंको को 6-3, 6-1 से हराया।

उन्नीस साल की अनास्तासिया पोतापोवा ने 11वीं वरीय मेडिसन कीज को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।

शनिवार को गरबाइन मुगुरुजा को हराकर कतर ओपन का खिताब जीतने वाली पेत्रा क्वितोवा कूल्हे की चोट के कारण मंगलवार को उस समय मुकाबले से हट गईं जब जिल टेकमैन के खिलाफ स्कोर 6-2, 3-4 था।

एपी सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)