रियाद, 10 नवंबर ( एपी ) अमेरिका की युवा टेनिस स्टार कोको गाफ ने ओलंपिक चैम्पियन झेंग किंवेन को 3 . 4, 6 . 4, 7 . 6 से हराकर पहली बार डब्ल्यूटीए फाइनल्स जीता ।
बीस वर्ष की गाफ ने 3 . 5 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की ।
वह 2014 में सेरेना विलियम्स के बाद यह खिताब जीतने वाली पहली अमेरिकी खिलाड़ी है । उन्हें पुरस्कार के तौर पर 48 लाख डॉलर मिले । वह मारिया शारापोवा (2004) के बाद खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं ।
गाफ ने फाइनल तक के सफर में एरिना सबालेंका और इगा स्वियातेक को हराया ।
युगल वर्ग में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की और न्यूजीलैंड की एरिन राउलिफ ने खिताब जीता ।
एपी
मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
IND vs SA 2nd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के…
5 hours ago