मेलबर्न, 26 दिसंबर (भाषा ) भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को मैदान पर झड़प हो गई लेकिन 19 वर्ष के आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इसे तूल नहीं देते हुए कहा कि मैदान यह सब होता रहता है ।
आस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए ।
दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और कुछ बोले भी । इस बीच आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने आकर दोनों को अलग किया । मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की ।
कोंस्टास ने चैनल 7 से बाद में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे । मुझे समझ में ही नहीं आया । मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया । क्रिकेट में यह सब होता रहता है ।’’
कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे । उन्होंने अगले ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो चौके और एक छक्का लगाया । वह अर्धशतक बनाने के बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर पगबाधा आउट हुए ।
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिये कोहली को जिम्मेदार ठहराया ।
उन्होंने कहा ,‘‘ देखो कि विराट कहां से चलकर आया है ।वह पूरी पिच पार करके आया और झड़प की शुरूआत की । मुझे इसमें कोई शक नहीं है ।’’
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आस्ट्रेलिया के दो विकेट पर 176 रन
1 hour agoहिमा दास के निलंबन पर नाडा के अपडेट से असमंजस…
15 hours ago