कोलकाता, 28 फरवरी (भाषा) चर्चिल ब्रदर्स की टीम आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को जब गोकुलम केरल एफसी का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखना होगा।
चर्चिल ने नेरोका को 1-0 से हराकर अपना लगातार दूसरा मैच जीता और वह लीग तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। वह अभी रीयल कश्मीर से दो अंक आगे है जबकि उसने एक मैच कम खेला है। चर्चिल के नौ मैचों में 19 और रीयल कश्मीर के 10 मैचों में 17 अंक हैं।
ऐसे में चर्चिल की टीम गोकुलम पर जीत दर्ज करके शीर्ष पर अपनी बढ़त मजबूत करने की कोशिश करेगी। गोकुलम केरल के नौ मैचों में 16 अंक हैं और वह पांचवें स्थान पर है। वह भी चर्चिल का विजय अभियान रोककर तालिका में अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगा।
भाषा पंत आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)