शारजाह, आठ अक्टूबर (भाषा) शारजाह वारियर्स ने डीपी विश्व आईएलटी20 लीग के आगामी सत्र के लिये क्रिस सिल्वरवुड को गेंदबाजी कोच बनाया है ।
टीम के मुख्य कोच जेपी डुमिनी हैं ।
सिल्वरवुड 2018 में इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच बने और अक्टूबर 2019 में मुख्य कोच बन गए । वह फरवरी 2022 तक इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच रहे और अप्रैल 2022 में श्रीलंका के मुख्य कोच बने जिनके मार्गदर्शन में श्रीलंका ने टी20 एशिया कप जीता और 2023 वनडे एशिया कप फाइनल में पहुंची ।
वह 2024 हंड्रेड टूर्नामेंट जीतने वाली ओवल इंविंसिबल टीम के भी गेंदबाजी कोच रहे ।
भाषा
मोना आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अजीतेश संधू ने एशियाई टूर कार्ड हासिल किया
1 hour ago