नई दिल्ली: Chris Morris Announces Retirement भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टैस्ट मैच के बीच खेल जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। सन्यास लेने का ऐलान क्रिस मॉरिस ने अपने इंस्टाग्राम पर किया है।
Read More: Indian Railway: रेलवे ने फिर बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट के दाम, जानिए कितनी चुकानी होगी कीमत
Chris Morris Announces Retirement क्रिस मॉरिस ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में कहा कि आज मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। मेरे इस सफर में जिसने भी बड़ा या छोटा रोल प्ले किया है, उन सभी का मैं शुक्रिया अदा करता हूं। बता दें कि क्रिस मॉरिस अब साउथ अफ्रीका की फ्रेंचाइजी टीम टाइटन्स के कोच के रूप में नज़र आएंगे और बिहाइंड द सीन ही काम करेंगे।
क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर रहे हैं. आईपीएल 2021 की नीलामी में क्रिस मॉरिस ने इतिहास रच दिया था। वह युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए ऑक्शन में सबसे महंगा बिकने वाले खिलाड़ी बन गए थे। IPL नीलामी में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने मॉरिस को 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा था।
Read More: न्यूजीलैंड ने 1 पारी से बांग्लादेश को दी मात, इतिहास रचने से चूक गए टाइगर्स
क्रिस मॉरिस के आईपीएल सफर की बात करें तो वह कई टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। इसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शामिल रही हैं। आईपीएल 2021 में क्रिस मोरिस राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बने थे, उन्होंने कुल 15 विकेट निकाले थे।
Read More: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती नहीं लड़ेंगी चुनाव, बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने दी जानकारी
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform:
ओडिशा एफसी की बेंगलुरु एफसी पर रोमांचक जीत
3 hours ago