Tennis player baoluo zheng ban: लंदन। चीन के टेनिस खिलाड़ी बाओलुओ झेंग पर मैच फिक्सिंग की बात स्वीकार करने के बाद 9 महीने का प्रतिबंध लगा दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बयान में कहा,‘‘ इस 21 साल के खिलाड़ी को विरोधी खिलाड़ी ने मिस्र में अक्टूबर 2022 में खेले गए टूर्नामेंट के दौरान जानबूझकर मैच गंवाने या हारने के लिए धनराशि देने की पेशकश की थी।’’
Tennis player baoluo zheng ban: बाओलुओ झेंग पर इसके अलावा 5000 डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है। इनमें 2000 डॉलर का जुर्माना निलंबित होगा। इस खिलाड़ी ने भ्रष्टाचार निरोधक कानूनों के उल्लंघन की बात स्वीकार की थी। उसे 27 अक्टूबर को अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- नहीं रुक रहा जहरीली शराब का तांडव! मरने वालों की संख्या में लगातार हो रहा इजाफा, जानें अब तक कितनों की गई जिंदगी
ये भी पढ़ें- जल्द ही बाजार में वापसी करेगी Yamaha RX100, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
IND vs NZ Test Live Score: भारत आसानी से जीत…
3 hours ago