India Under-19 रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर के आयुष सिंह ठाकुर का इंडिया अंडर-19 में चयन हो गया है। अब आयुष अंडर-19 टीम में खेलेंगे। आयुष पिछले चार सालों से CSCS का प्रतिनिधि कर रहे हैं। इसके साथ ही आयुष बैंगलुरू में आयोजित होने वाले एशिया कप खेलने जाएंगे।
*IBC24 के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने 🤝🏻 के लिए Click करें*
India Under-19 संयुक्त अरब अमीरात यानी यूएई में 23 दिसंबर से होने वाले U19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने 20 सदस्यीय टीम का चयन एशिया कप के लिए किया है, जिसके कप्तान यश ढुल्ल हैं। अखिल भारतीय जूनियर चयन समिति ने एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी आयोजन से पहले 11 से 19 दिसंबर तक बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में एक तैयारी शिविर के लिए 25 सदस्यीय टीम की भी घोषणा की है।
पढ़ें- वीरों को अंतिम विदाई, बरार स्क्वायर में ब्रिगेडियर लिड्डर को एनएसए और रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
India Under-19 बीसीसीआइ ने इस बात की जानकारी भी दी है कि आइसीसी मेंस u19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022, जो अगले साल जनवरी-फरवरी में वेस्टइंडीज में खेला जाना है, उसके लिए टीम का ऐलान बाद में किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि एशिया कप में जो खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उनको अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह दी जाएगी। पिछली बार भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप का फाइनल मैच बांग्लादेश के हाथों हार गई थी। लो स्कोरिंग मैच में टीम इंडिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन बाजी बांग्लादेश ने मारी थी।
रIndia Under-19 नूर सिंह पन्नी, अंगकृष रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश ढुल्ल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्य यादव (विकेटकीपर), राजनगड बावा, राजवर्धन हंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विकी ओस्तवाल, और वासु वत्स (फिटनेस पाने के बाद)
पढ़ें- वीरों को अंतिम विदाई, बरार स्क्वायर में ब्रिगेडियर लिड्डर को एनएसए और रक्षा मंत्री ने दी श्रद्धांजलि
स्टैंडबाय खिलाड़ियों के रूप में बीसीसीआइ ने आयुष सिंह ठाकुर, उदय साहारन, शाश्वत डंगवाल, दानुश गोडा और पीएम सिंह राठौर को चुना है, जो नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में तैयारी शिविर का हिस्सा होंगे।
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए मिला 220 रन का…
13 hours ago