रायपुर: Chhattisgarh Cricket Player in IPL 2025 IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों की निलामी पूरी हो चुकी है और अब टीमें सजकर तैयार हो चुकी है। दो दिन तक चली इस नीलामी में 577 खिलाड़ियों ने किस्मत आजमाई थी लेकिन सिर्फ 182 खिलाड़ियों को ही सफलता हासिल हुई। वहीं बात करें इस बार के सबसे महंगे खिलाड़ी को ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपए की बोली के साथ ही सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा। हालांकि कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे, जिसमें दिग्गज प्लेयर डेविड वॉर्नर सहित अन्य खिलाड़ियों का नाम शामिल है। वहीं बात करें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की तो यहां के सिर्फ एक खिलाड़ी पर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पैसा बरसा है। तो चलिए जानते हैं कौन है छत्तीसगढ़ का वो खिलाड़ी जो इस साल आईपीएल में खेलेगा।
Chhattisgarh Cricket Player in IPL 2025 IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में इस बाद छत्तीसगढ़ के 7 खिलाड़ियों को लिस्ट किया गया था, जिसमें से एक नाम पूर्व मंत्री शिव डहरिया के बेटे आशीष डहरिया का भी नाम था। इसके अलावा शुभम अग्रवाल, आयुष पांडेय, अजय मंडल, अमनदीप खरे, प्रतीक यादव और प्रशांत साईं पैकरा को निलामी के लिए लिस्ट किया गया था। इन खिलाड़ियों में सिर्फ अजय मंडल की बोली लगी। अजय मंडल को दिल्ली कैपिटल्स ने 30 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा है।
अजय मंडल एक बाएं हाथ के क्रिकेटर हैं जो छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से आते हैं। अजय मंडल फिलहाल छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हैं। अजय मंडल ने पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। भले ही उन्हें मैदान पर खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले, लेकिन धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने से उन्होंने अपनी तकनीक और मानसिकता को बेहतर बनाया। यह अनुभव उनके IPL करियर के लिए मील का पत्थर साबित हो रहा है।
अजय मंडल ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम के लिए कई मैचों में अपनी ऑलराउंड क्षमता का प्रदर्शन किया है। उनकी गेंदबाजी की विविधता और बल्लेबाजी में आक्रामकता उन्हें एक प्रभावशाली खिलाड़ी बनाती है। घरेलू टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन ने IPL में उनका सफर आसान बना दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल में आखिरी गेंद पर चौका लगाकर सीएसके को जीत दिलाने वाले रविंद्र जडेजा ने अपने बैट को अजय मंडल को गिफ्ट कर दिया था। अजय ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पर जडेजा के द्वारा गिफ्ट में दिए करिशमाई बैट की बैट की तस्वीर करते हुए लिखा था कि मुझे उम्मीद है आप लोग याद रखेंगे। कैसे सर जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर 10 बनाकर टीम का फाइनल में जिताया। उसके बाद उन्होंने ये बैट मुझे आशीर्वाद के रूप में दिया। चेन्नई सुपर किंग्स का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने मुझे मौका दिया ड्रेसिंग रूम साझा करने के लिए।
हैदराबाद एफसी ने एफसी गोवा को बराबरी पर रोका
15 hours ago