चांग्ते और इंदुमति को एआईएफएफ का शीर्ष पुरस्कार मिला |

चांग्ते और इंदुमति को एआईएफएफ का शीर्ष पुरस्कार मिला

चांग्ते और इंदुमति को एआईएफएफ का शीर्ष पुरस्कार मिला

:   Modified Date:  July 20, 2024 / 12:56 AM IST, Published Date : July 20, 2024/12:56 am IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) भारत और मुंबई सिटी एफसी के ‘विंगर’ लालियानजुआला चांग्ते और राष्ट्रीय महिला टीम की ‘मिडफील्डर’ इंदुमति कथिरेसन को शुक्रवार को यहां अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के क्रमशः पुरुष और महिला ‘प्लेयर ऑफ द अवॉर्ड’ से नवाजा गया।

राष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित एक समारोह के दौरान दोनों खिलाड़ियों को ये पुरस्कार दिया गया। लालियानजुआला चांग्ते ने हाल में में मुंबई सिटी एफसी के साथ 2026/27 सत्र के अंत तक अपना अनुबंध बढ़ा लिया है।

इंदुमति (30) भारतीय महिला लीग (आईडब्ल्यूएल) में ओडिशा एफसी का प्रतिनिधित्व करती हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय टीम में वह बतौर ‘मिडफील्डर’ की भूमिका निभाती हैं।

आई-लीग विजेता क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग के डेविड लाहलानसांगा को इस साल के सबसे होनहार खिलाड़ी का पुरस्कार मिला है।

भाषा प्रीति आशीष

आशीष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)