न्यूयॉर्क, 27 दिसंबर (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी ने विश्व रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में अपने अभियान की शुरुआत चार जीत और एक हार के साथ पांचवें स्थान से की, जबकि गत चैंपियन मैग्नस कार्लसन बृहस्पतिवार को यहां सिर्फ एक जीत दर्ज करने में सफल रहे।
नॉर्वे के कार्लसन अपनी लय हासिल नहीं कर सके। वह तीन बाजियां ड्रॉ खेलने के बाद चौथे में रूस के डेनिस लाजोविच से हार गए।
तेरह साल के भारतीय रौनक साधवानी ने भी प्रतियोगिता के शुरूआती दिन प्रभावित किया। उन्होंने जीत के दावेदार पसंदीदा फ्रांस के अलिरेजा फिरोजा को हराकर उलटफेर किया।
शुरुआती पांच दौर के मुकाबले हो चुके हैं और आठ दौर अभी बाकी हैं। 550,000 अमेरिकी डॉलर की चैंपियनशिप में रूस के मुर्जिन वोलोडर, आर्मेनिया के एस. सरगस्यान के साथ डेनियल नारोडित्स्की और लेनियर डोमिंगुएज पेरेज की अमेरिकी जोड़ी 4.5 अंकों के साथ बढ़त बनाए हुए हैं।
एरिगैसी और साधवानी 11 खिलाड़ियों के साथ एकसमान चार अंक लेकर संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। अमेरिका के हिकारू नाकामुरा, उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव और हॉलैंड के अनीश गिरी भी इन 11 खिलाड़ियों में शामिल है।
महिला वर्ग में स्थानीय स्टार एलिस ली ने लगातार चार जीत से शानदार शुरुआत की।
अमेरिकी खिलाड़ी को विश्व चैंपियन चीन की वेनजुन जू, उनकी हमवतन झोंग्यी तान, अजरबैजान की गुने ममदजादा, जॉर्जिया की नीनो बत्सियाश्विली और भारत की डी हरिका से चुनौती मिल रही है। इन सभी खिलाड़ियों के खाते में 3.5 अंक हैं।
महिलाओं की स्पर्धा में सात दौर बाकी हैं, ऐसे में आर वैशाली के पास भी वापसी करने का पूरा मौका होगा। चेन्नई की खिलाड़ी के नाम तीन अंक है।
सर्वोच्च रेटिंग वाली और पूर्व विजेता कोनेरू हम्पी केवल 2.5 अंक ही हासिल कर सकीं
एरिगैसी को शुरुआती पांच मैचों में सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा। उन्हें तीसरे दौर में अमेरिका के सैमुएल सेवियन ने हराया।
साधवानी ने फिरोजा के खिलाफ काले मोहरों से जीत दर्ज कर अपनी काबिलियत साबित की।
हरिका ने अपनी चौथी बाजी में यूक्रेन की नतालिया ज़ुकोवा के खिलाफ सफेद मोहरों से प्रभावशाली जीत हासिल की।
रैपिड स्पर्धा में एक बाजी के लिए शुरुआत में 15 मिनट का समय तय होता है। इसमें प्रत्येक चाल के बाद 10 सेकेंड जोड़े जाते हैं।
भाषा आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारत ने 51…
2 hours agoऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर सिमटी
4 hours ago