अब चेपक की पिचें बदल गयी हैं : मुकुंद |

अब चेपक की पिचें बदल गयी हैं : मुकुंद

अब चेपक की पिचें बदल गयी हैं : मुकुंद

:   Modified Date:  February 22, 2024 / 09:48 PM IST, Published Date : February 22, 2024/9:48 pm IST

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सत्र के शुरूआती मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से भिड़ना है और पूर्व बल्लेबाज अभिनव मुकुंद को लगता है कि चेपक पर अब पांच बार की विजेता का दबदबा नहीं रहा है क्योंकि इसकी पिचें बदल गयी हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए 2008 से 2012 के बीच खेलने वाले मुकुंद ने गुरुवार को कहा कि आरसीबी को मौका मिल सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘सीएसके और आरसीबी के बीच पिछले कुछ साल में अच्छी प्रतिद्वंद्विता रही है। आरसीबी चेपक में जीत के बेहद करीब पहुंच गई थी लेकिन जीत नहीं सकी। ’’

मुकुंद ने ‘जियो सिनेमा’ पर कहा, ‘‘आरसीबी के लिए अच्छी चीज है कि चेन्नई की पिचें बदल गयी हैं। अब यहां सीएसके का दबदबा नहीं है। वे पिछले साल पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से घरेलू मैदान पर हार गये थे, हालांकि टीम ने ट्राफी जीती थी। लेकिन स्पिन के मुफीद हालात में और उनके स्पिनरों को देखते हुए सीएसके कागज पर मजबूत दिखती है। ’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)