चेन्नई, पांच नवंबर (भाषा) दुनिया के चौथे नंबर के भारतीय खिलाड़ी अर्जुन एरिगेसी ने सोमवार को यहां चेन्नई शतरंज ग्रैंडमास्टर्स 2024 के पहले दौर के कड़े मुकाबले में हमवतन विदित गुजराती को पांच घंटे में हराया।
ऐतिहासिक 2800 ईएलओ रेटिंग हासिल करने के बाद पहली बार भारत में खेल रहे एरिगेसी ने गुजराती से कड़ी टक्कर मिलने के बाद अंतत: जीत दर्ज की।
ये दोनों ग्रैंडमास्टर्स हाल में शतरंज ओलंपियाड में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।
बोर्ड एक पर दुनिया के 29वें नंबर के भारतीय खिलाड़ी अरविंद चिदंबरम ने कड़े मुकाबले में ईरान के ग्रैंडमास्टर अमीन तबाताबेई को ड्रॉ पर रोका।
चौथे बोर्ड पर अमेरिका के लेवोन आरोनियन और सर्बिया के एलेक्सी सेरेना का मुकाबला भी बराबरी पर छूटा। अरोनियन टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं।
मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव काले मोहरोंसे खेलते हुए परहम माघसूदलू को हराकर शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
चैलेंजर वर्ग में 18 साल के रौनक साधवानी ने कार्तिकेयन मुरली को हराया जबकि लियोन मेनडोनका ने आर वैशील को शिकस्त दी।
वी प्रणव ने हरिका द्रोणावल्ली पर जीत दर्ज की जबकि अभिमन्यु पुराणिक ने एम प्रणेश को हराया।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आईपीएल की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब…
36 mins ago