चीमा ने प्लेऑफ में अमन को पछाड़कर 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया |

चीमा ने प्लेऑफ में अमन को पछाड़कर 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया

चीमा ने प्लेऑफ में अमन को पछाड़कर 11 साल के खिताबी सूखे को खत्म किया

:   Modified Date:  October 5, 2024 / 07:55 PM IST, Published Date : October 5, 2024/7:55 pm IST

  विशाखापत्तनम, पांच अक्टूबर (भाषा) चंडीगढ़ के गोल्फ खिलाड़ी अंगद चीमा ने अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखते हुए शनिवार को यहां पटना के अमन राज को रोमांचक प्लेऑफ में पछाड़कर एक करोड़ इनामी विजाग ओपन का खिताब अपने नाम कर पीजीटीआई में 11 साल के लंबे अंतराल पर अपना दूसरा खिताब जीता।

चीमा तीसरे दिन के खेल के बाद तीन शॉट से आगे थे लेकिन चौथे दौर में तीन अंडर 68 के कार्ड के बाद उनका कुल स्कोर 16 अंडर 268 (69-61-70-68) हो गया।

 अमन (66-68-69-65) ने हालांकि चौथे दौर के आखिरी कुछ हाले में बर्डी की झड़ी लगाते हुए दिन के सर्वश्रेष्ठ कार्ड 65 के साथ चीमा के कुल स्कोर की बराबरी कर ली।

चीमा ने प्लेऑफ में संयम बनाये रखा और जीत के साथ् 15 लाख रुपये का ईनाम अपने नाम किया।

बेंगलुरु के आर्यन रूपा आनंद (67) और गुरुग्राम के कार्तिक शर्मा (70) 10 अंडर 274 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)