मकाऊ, 11 अक्टूबर (भाषा) अनुभवी गोल्फर एसएसपी चौरसिया यहां संयुक्त 33वें स्थान से एसजेएम मकाऊ ओपन में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर काबिज भारतीय रहे।
पांच अन्य भारतीयों ने कट में जगह बनाई। चौरसिया ने एक अंडर 69 का कार्ड खेला जिससे वह दो दिन में तीन अंडर पर रहे।
कट हासिल करने वाले अन्य भारतीय सप्ताक तलवार, अजीतेश संधू और युवराज संधू, खालिन जोशी और एस चिक्कारंगप्पा रहे।
भाषा नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हेड ने अपनी फिटनेस को लेकर आशंकाओं को खारिज किया
2 hours ago