चौफला ने अखिल भारतीय रैकेटलॉन स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया |

चौफला ने अखिल भारतीय रैकेटलॉन स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया

चौफला ने अखिल भारतीय रैकेटलॉन स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया

:   Modified Date:  October 28, 2024 / 04:48 PM IST, Published Date : October 28, 2024/4:48 pm IST

 मुंबई, 28 अक्टूबर (भाषा) भारत के विक्रमादित्य चौफला को यहां अखिल भारतीय रैकेटलॉन ओपन में संयुक्त अरब अमीरात के मोहम्मद कुबा से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

भारत के सर्वोच्च रैंक वाले रैकेटलॉन खिलाड़ी चौफला को कई विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने का अनुभव है। इस प्रतियोगिता में भारत के आदित पटेल तीसरे स्थान पर रहे।

रैकेटलॉन  टेबल टेनिस, बैडमिंटन, टेनिस और स्क्वैश जैसे चार रैकेट खेलों का संयोजन है।

महिला वर्ग में नाहिद दिवेचा चैम्पियन बनीं जबकि शिखा बरासिया और तारा भंडारे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)