चौहान ने एआईसीएफ को नोटिस का जवाब दिया |

चौहान ने एआईसीएफ को नोटिस का जवाब दिया

चौहान ने एआईसीएफ को नोटिस का जवाब दिया

:   Modified Date:  August 27, 2024 / 09:49 PM IST, Published Date : August 27, 2024/9:49 pm IST

चेन्नई, 27 अगस्त ( भाषा ) फिडे सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने पांच अगस्त को उन्हें जारी किये गए कारण बताओ नोटिस के जवाब में इस बात से साफ इनकार किया कि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के कामकाज से संबंधित दस्तावेज गायब हुए हैं ।

एआईसीएफ ने चौहान को उनके कार्यकाल के दौरान महासंघ के कामकाज से संबंधित दस्तावेज गायब होने, रिकॉर्ड रखने में कुप्रबंधन और रिकॉर्ड के साथ अनधिकृत छेड़छाड़ को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था । चौहान का कार्यकाल 2022 में खत्म हुआ ।

चौहान ने ईमेल में लिखा ,‘‘ मैं पांच अगस्त 2024 को जारी किये गए कारण बताओ नोटिस का विरोध करता हूं जो दुर्भावना से जारी किया गया । मैं कथित रूप से गायब दस्तावेजों की जिम्मेदारी लेने से साफ तौर पर इनकार करता हूं । यह जानना जरूरी है कि दो साल पहले एआईसीएफ से अलग होने के बाद से मैने उसका कोई दस्तावेज अपने पास नहीं रखा है ।’’

उन्होंने एआईसीएफ सचिव देव पटेल पर महासंघ के नियमों का अपमान करने का भी आरोप लगाया ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)