चैम्पियंस ट्रॉफी, डब्ल्यूटीसी में होंगे सीनियर, अगला टी20 कप्तान चयनकर्ता चुनेंगे : शाह |

चैम्पियंस ट्रॉफी, डब्ल्यूटीसी में होंगे सीनियर, अगला टी20 कप्तान चयनकर्ता चुनेंगे : शाह

चैम्पियंस ट्रॉफी, डब्ल्यूटीसी में होंगे सीनियर, अगला टी20 कप्तान चयनकर्ता चुनेंगे : शाह

:   Modified Date:  July 1, 2024 / 02:33 PM IST, Published Date : July 1, 2024/2:33 pm IST

ब्रिजटाउन, एक जुलाई ( भाषा ) बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा कि अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी और भारत के क्वालीफाई करने पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में सीनियर खिलाड़ी होंगे जबकि अगले टी20 कप्तान के बारे में फैसला चयनकर्ता लेंगे ।

यहां चुनिंदा मीडिया से बात करते हुए शाह ने टी20 विश्व कप में मिली खिताबी जीत में सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की । टूर्नामेंट के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी20 प्रारूप को अलविदा कह दिया ।

शाह ने कहा ,‘ इन तीनों दिग्गजों के संन्यास के साथ बदलाव की शुरूआत हो चुकी है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘जिस तरह से यह टीम खेल रही है , हमारा लक्ष्य विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है । लगभग यही टीम उसमें खेलेगी । सीनियर भी टीम में होंगे ।’’

इसके मायने हैं कि फिट रहने पर सीनियर खिलाड़ी पाकिस्तान में फरवरी मार्च में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम के नौ वनडे मैचों के लिये उपलब्ध रहेंगे ।

भारत को श्रीलंका , न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से तीन तीन वनडे खेलने हैं ।

हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान बनाये जाने की संभावना पर शाह ने कहा ,‘‘ कप्तान चयन समिति चुनेंगे और उनसे बातचीत के बाद हम घोषणा करेंगे ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers