स्टेडियमों में काम पूरा नहीं होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के टिकटों की बिक्री होगी शुरू |

स्टेडियमों में काम पूरा नहीं होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के टिकटों की बिक्री होगी शुरू

स्टेडियमों में काम पूरा नहीं होने के बावजूद चैंपियंस ट्रॉफी के टिकटों की बिक्री होगी शुरू

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 06:03 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 6:03 pm IST

दुबई, 27 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को कहा कि अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के पाकिस्तान चरण के लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू होगी लेकिन मेजबान देश में स्टेडियम का नवीनीकरण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है।

पाकिस्तान को 30 जनवरी को स्टेडियमों को आईसीसी को सौपना है लेकिन कराची, लाहौर और रावलपिंडी के आयोजन स्थलों में अब भी निर्माण कार्य चल रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी का यह सत्र 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किया जाएगा। भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा और आने वाले दिनों में उन मैचों के टिकटों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन अटकलों को खारिज कर दिया था कि तीन स्थानों (रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम और कराची का नेशनल बैंक स्टेडियम) में निर्माण कार्य में देरी के कारण इस आयोजन को देश से बाहर ले जाया जाएगा।

पीसीबी ने दावा किया कि आईसीसी प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रसारण, आतिथ्य और कार्यक्रम संचालन से जुड़े अधिकारियों की देश में उपस्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में निर्धारित समय पर होगा।

इस बीच आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टिकट की न्यूनतम कीमत 1000 पाकिस्तानी रुपये (लगभग 310 भारतीय रुपये) तय की है और ‘प्रीमियम सीटिंग’ टिकट की न्यूनतम कीमत 1500 पाकिस्तान रुपये (लगभग 465 भारतीय रुपये) से शुरू होगी।

नौ मार्च को आयोजित होने वाले फाइनल का टिकट दुबई में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल के समापन के बाद खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।

आईसीसी के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अनुराग दहिया ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ हम आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आधिकारिक टिकटों की बिक्री की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। यह पाकिस्तान में क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है जो 1996 के बाद से अपने पहले वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है।’’

प्रशंसकों को टिकटों के लिए आईसीसी की अधिकारिक वेबसाइट पर पहले पंजिकरण करना होगा।

भाषा

आनन्द मोना

मोना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers