चैंपियंस लीग :मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान ने ड्रॉ खेला, पीएसजी ने गिरोना को हराया |

चैंपियंस लीग :मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान ने ड्रॉ खेला, पीएसजी ने गिरोना को हराया

चैंपियंस लीग :मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान ने ड्रॉ खेला, पीएसजी ने गिरोना को हराया

:   Modified Date:  September 19, 2024 / 01:35 PM IST, Published Date : September 19, 2024/1:35 pm IST

जिनेवा, 19 सितंबर (एपी): यूएफा चैंपियंस लीग में बोलोगना और शखतार दोनेत्स्क के बीच बुधवार को खेला गया मैच गोलरहित ड्रॉ रहने के बाद मैनचेस्टर सिटी और इंटर मिलान का मुकाबला भी 0-0 से बराबरी पर समाप्त हुआ।

इससे पहले मंगलवार को हुये मुकाबलों में कुल 28 गोल दागे गये जिनमें अकेले बायर्न म्यूनिख एफसी के नौ शामिल थे। वहीं अगले दिन के छह मुकाबलों में केवल 13 गोल ही हुये।

नये लीग चरण में खेले जाने वाले 144 में से अब तक 12 मैचों में ये दूसरा एकमात्र ड्रॉ है। पिछले सत्र में पूरी प्रतियोगिता में प्रति मैच औसतन तीन गोल हुए थे।

पेरिस सेंट जर्मेन और गिरोना का मुकाबला भी गोलरहित ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन 90वें मिनट में नूनो मेंडेस के गोल ने पीएसजी को 1-0 से जीत दिलाई।

बोरूसिया डॉर्टमंड ने स्थानापन्न खिलाड़ी जेमी गिटेंस के दो और सेरहो गुइरासी के अतिरिक्त समय में किये गोल से क्लब ब्रुग को 3-0 से हराया।

टूर्नामेंट में बृहस्पतिवार को बार्सिलोना का मुकाबला मोनाको से होगा जबकि अटलांटा की आर्सेनल से भिड़ंत होगी। साथ ही बायेर लीवरकुसेन का सामना फेयेनूर्ड से होगा।

36 टीमें जनवरी तक आठ अलग-अलग विरोधी टीमों से खेलेंगी और उन्हें एकल लीग तालिका में स्थान दिया जाएगा। इससे नॉकआउट चरण में जाने वाली टीमों का निर्धारण होगा।

एपी सं मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers