CG Cricketer in Team India: Team India में सेलेक्ट हुआ छत्तीसगढ़ का युवा क्रिकेटर, T20 मैचों में लगाएंगे चौके-छक्के | CG Cricketer Rajendra Deshmukh Select in Team India

CG Cricketer in Team India: Team India में सेलेक्ट हुआ छत्तीसगढ़ का युवा क्रिकेटर, T20 मैचों में लगाएंगे चौके-छक्के

CG Cricketer in Team India: Team India में सेलेक्ट हुआ छत्तीसगढ़ का युवा क्रिकेटर, T20 मैचों में लगाएंगे चौके-छक्के

Edited By :  
Modified Date: December 21, 2023 / 04:54 PM IST
,
Published Date: December 21, 2023 4:54 pm IST

दुर्ग: CG Cricketer in Team India कहते हैं न कि ‘हौसले बुलंद हो, तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है’ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है दुर्ग के जिले के युवा क्रिकेटर राजेंद्र देशमुख ने। जी हां राजेंद्र देशमुख का चयन टीम इंडिया में हुआ है। यानि राजेंद्र देशमुख भारतीय टीम की ओर से क्रिकेट खेलेंगे। बता दें कि राजेंद्र देशमुख का चयन दिव्यांग कोटा में हुआ है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र देशमुख के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए डीसीसीबीआई ने चयन किया है। राजेंद्र पिछले सात साल से नेशनल लेवल पर खेल रहे हैं।

Read More: MP Winter Session 2023: ‘मैं नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगा’ जानिए भरी सदन में कांग्रेस नेता क्यों कही ये बात

CG Cricketer in Team India मिली जानकारी के अनुसार रजेंद्र मूलतः बालोद जिले के छोटे से गांव बूढ़ानपुर से हैं। छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने निकले राजेंद्र देशमुख की सफलता की कहानी छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणादाई है। अविभाजित मध्यप्रदेश में भिलाई से निकले राजेश चौहान छत्तीसगढ़ से अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर तक शायद कोई खिलाड़ी नहीं पहुंचा है। इस लिहाज से राजेंद्र देशमुख की उपलब्धि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरवमयी है।

Read More: MP Winter Session 2023: “उधार का सिंदूर लेकर अपनी मांग भर रही भाजपा”, जानें भरे सदन में नेता प्रतिपक्ष ने क्यों कही ऐसी बात

राजेंद्र देशमुख ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया कि नासिक की मैच मे अच्छा प्रदर्शन के बेस पर भारत और नेपाल के बीच होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय T20 क्रीकेट मैच में चयन हुआ है। यंग क्रिकेटर राजेंद्र देशमुख ने अपनी इस उपलब्धि के लिए डीसीसीबीआई के अध्यक्ष हारून रसीद और cdac के अध्यक्ष सलीम को धन्यवाद दिया है।

Read More: MP Assembly Winter Session 2023 : सदन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने दिए विपक्ष के सभी सवालों के बेबाक जवाब, किए कई बड़े ऐलान..

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers