कार्लसन, गुकेश भिड़ेंगे नॉर्वे शतरंज में |

कार्लसन, गुकेश भिड़ेंगे नॉर्वे शतरंज में

कार्लसन, गुकेश भिड़ेंगे नॉर्वे शतरंज में

Edited By :  
Modified Date: December 16, 2024 / 05:45 PM IST
,
Published Date: December 16, 2024 5:45 pm IST

स्टावेंजर (नॉर्वे), 16 दिसंबर (भाषा) सबसे युवा विश्व चैम्पियन गुकेश डोम्माराजू का सामना अगले साल नॉर्वे शतरंज में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन से होगा ।

टूर्नामेंट यहां 26 मई से छह जून तक खेला जायेगा ।

अठारह बरस के गुकेश ने इस साल टाटा स्टील मास्टर्स जीता, शतरंज ओलंपियाड में भारत को स्वर्ण दिलाया, कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में चमके और पिछले सप्ताह सिंगापुर में विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीता ।

गुकेश ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मैं दुनिया के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक के खिलाफ फिर नॉर्वे में भिड़ने को लेकर रोमांचित हूं । आर्मागेडोंस मजेदार होगा ।’’

गुकेश पिछले साल यहां तीसरे स्थान पर रहे थे लेकिन इस बार विश्व चैम्पियन के रूप में कार्लसन को उनके घर में चुनौती देंगे ।

नॉर्वे शतरंज के संस्थापक और टूर्नामेंट निदेशक जेल मेडलैंड ने कहा ,‘‘ यह मुकाबला शानदार होगा । देखना दिलचस्प होगा कि विश्व चैम्पियन का सामना नंबर एक खिलाड़ी से कैसा रहता है । पूरी दुनिया की इस पर नजरें होंगी ।’

नॉर्वे शतरंज में दुनिया के शीर्ष पुरूष और महिला खिलाड़ी छह खिलाड़ियों के दोहरे राउंड रॉबिन प्रारूप में खेलेंगे ।

भाषा

मोना पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers