विश्वास ही नहीं हो रहा, खास जगह पर हैट्रिक बनाना शानदार रहा : जोर्डन |

विश्वास ही नहीं हो रहा, खास जगह पर हैट्रिक बनाना शानदार रहा : जोर्डन

विश्वास ही नहीं हो रहा, खास जगह पर हैट्रिक बनाना शानदार रहा : जोर्डन

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 11:20 PM IST, Published Date : June 23, 2024/11:20 pm IST

ब्रिजटाउन, 23 जून (भाषा) इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन टी20 विश्व कप में अपनी जन्मस्थली बारबाडोस में प्रभावित करने की उम्मीद से आये थे और रविवार को इस विशेष स्थान पर हैट्रिक लेने में सफल रहे।

उनके इस प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने सुपर आठ के मैच में अमेरिका को 115 रन पर समेट दिया।

बारबाडोस में जन्में जोर्डन ने कहा, ‘‘हैट्रिक लेने का अहसास अविश्वसनीय है। उन्हें कम स्कोर पर रोकना अच्छा था। किसी खास जगह पर विशेष उपलब्धि हासिल करना हमेशा अच्छा होता है। मुझे खुशी है कि मैं यह कर सका। पारी के अंत में यह हैट्रिक लगायी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने परिस्थितियों को अच्छी तरह समझा। हम जानते थे कि वे पावरप्ले में कड़ी टक्कर देंगे। अमेरिका टूर्नामेंट में अच्छा खेल रहा था। (आदिल) रशीद ने हमारे लिए खेल की शुरुआत की। ’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)