राहुल द्रविड़ के इन सात उपायों को अपनाकर आप बच सकते हैं कोरोना वायरस से, जानिए अभी | By adopting these seven measures of Rahul Dravid, you can avoid corona virus

राहुल द्रविड़ के इन सात उपायों को अपनाकर आप बच सकते हैं कोरोना वायरस से, जानिए अभी

राहुल द्रविड़ के इन सात उपायों को अपनाकर आप बच सकते हैं कोरोना वायरस से, जानिए अभी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: March 18, 2020 10:52 am IST

खेल। कोरोना वायरस से देश में हाहाकर मचा हुआ है। एक के बाद एक संक्रमि मरीज मिल रहे हैं। जिसके चलते अब देश में कोरोना से संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 153 हो गई है। कोरोना के खौफ के बीच कई सेलीब्रिटीज ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर लोगों को बचने की सलाह दे रहे हैं। इसी कड़ी में अब पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड ने भी कोरोना से बचने के लिए सात खास तरीको अपनाने की सलाह दी।

Read More News: कोरोना वायरस: अब एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने किया #SafeHandsChallenge…

राहुल द्रविड़ ने अपने फोटों के साथ कोरोना के बचने के उपाय बताए हैं। राहुल ने अपने पहले तरीके में बताया ‘कोरोना के खतरे से बचने के लिए आप दूरी बनाए रखे।’ दूसरी तरीका ‘जब आप इस कला में महारत हासिल कर लें तो दूसरों को सिखाएं।’ चौथा तरीका यह है कि ‘साफ और सुरक्षित हाथ होना बहुत जरूरी है।’ पांचवे उपाय में आप’किसी की निजी उपलब्धि की चिंता किए बिना, अपने टीम के सदस्यों को उस समय से वापस बुलाएं जब आपको लगता है कि समय सही है।’

Read More News: पूर्व मंत्री और कट्टर सिंधिया समर्थक इमरती देवी के बंगले में लगी आग…

छठवा तरीका यह है कि ‘आप घबराइए नहीं, आप धैर्य के साथ बुरी परिस्थितियों से निपट सकते हैं।’ अंतिम और सातवें तरीके में आप ‘जरूरत पड़ने पर अलग जगह से काम करने के लिए तैयार रहें।’

Read More News: बीजेपी की याचिका पर सुनवाई, कोर्ट ने पूछा ‘कैसे तय करें कि विधायकों ने हलफनाम…