हांगझोउ, 11 दिसंबर (भाषा) भारत की त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी ने बुधवार को यहां बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स के ग्रुप ए के शुरूआती मैच में काफी संघर्ष किया लेकिन उन्हें दुनिया की नंबर एक लियू शेंग शू और चीन की टैन निंग की जोड़ी से तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा।
सत्र के आखिरी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय त्रीसा और गायत्री को पेरिस ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली शेंग और टैन की जोड़ी से 20-22, 22-20, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले दुनिया की 13वें नंबर की जोड़ी त्रीसा और गायत्री का चीन की जोड़ी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 1-3 का था।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विश्व समुद्र ओपन : अजीतेश सेधू ने 67 का कार्ड…
50 mins ago