बटलर का अर्धशतक, इंग्लैंड की टीम 132 रन पर सिमटी |

बटलर का अर्धशतक, इंग्लैंड की टीम 132 रन पर सिमटी

बटलर का अर्धशतक, इंग्लैंड की टीम 132 रन पर सिमटी

Edited By :  
Modified Date: January 22, 2025 / 08:44 PM IST
,
Published Date: January 22, 2025 8:44 pm IST

कोलकाता, 22 जनवरी (भाषा) कप्तान जोस बटलर (68 रन) के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की टीम शुरूआती झटकों से उबर नहीं सकी और बुधवार को यहां पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मैच में भारत के खिलाफ 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई।

टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए वरूण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 23 रन देकर तीन विकेट झटके।

अर्शदीप सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किये जिससे वह भारत के टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 97 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गये।

आल राउंडर हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को दो दो विकेट मिले।

भाषा नमिता

नमिता

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers