मेलबर्न, 30 दिसंबर (भाषा) आस्ट्रेलियाई टीम चौथे क्रिकेट टेस्ट में दूसरी पारी में 234 रन पर आउट हो गई जिससे भारत को 340 रन का लक्ष्य मिला है ।
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 57 रन देकर पांच विकेट लिये जबकि मोहम्मद सिराज को तीन और रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला ।
बुमराह ने रविवार को अपने 200 विकेट भी पूरे किये थे ।
अपने कल के स्कोर नौ विकेट पर 228 रन से आगे खेलते हुए आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों नाथन लियोन (55 गेंद में 41 रन ) और स्कॉट बोलैंड (74 गेंद में नाबाद 15) ने छह रन और जोड़े । बुमराह ने लियोन को आउट करके आस्ट्रेलियाई पारी का अंत किया ।
आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाये थे जबकि भारतीय टीम 369 रन पर आउट हो गई थी ।
भाषा मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अच्छे गुणों के बावजूद आनंद फिडे में पद के लायक…
11 hours ago