बुमराह की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर, शमी की वापसी, जायसवाल को पहली बार मिला वनडे में मौका |

बुमराह की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर, शमी की वापसी, जायसवाल को पहली बार मिला वनडे में मौका

बुमराह की उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर, शमी की वापसी, जायसवाल को पहली बार मिला वनडे में मौका

Edited By :  
Modified Date: January 18, 2025 / 05:17 PM IST
,
Published Date: January 18, 2025 5:17 pm IST

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शनिवार को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया था लेकिन उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर करेगी जबकि प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम का हिस्सा बनाया गया है जिसमें चोट से उबरने कर लंबे समय के बाद मोहम्मद शमी की भी वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गये पांचवें टेस्ट के दौरान बुमराह पीठ में ऐंठन के कारण दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे।

अजित अगरकर की नेतृत्व वाली चयन समिति ने इस 31 वर्षीय बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे श्रृंखला और 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी के प्रमुख आयोजन में शामिल किया है।

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को जगह नहीं मिली है।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बुमराह टीम में शामिल है लेकिन उनकी मौजूदगी फिटनेस हासिल करने पर निर्भर करेगी।

 रोहित ने कहा, ‘‘अनुभव को देखे तो सिर्फ सिराज ही है जो इस टीम में नहीं है। हमने काफी सोच विचार कर टीम का चयन किया है। हम बुमराह के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं कि वह खेलेंगे या नहीं। हम एक ऐसी टीम चुनना चाहते थे जहां हमारे पास दोनों विकल्प हों, कोई नयी गेंद से (प्रभावी) गेंदबाजी करे और कोई ओवरों में रनों पर अंकुश लगाये।’’

 रोहित को उम्मीद है कि अनुभवी तेज गेंदबाज शमी और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बुमराह का समर्थन करेंगे और अगर बुमराह टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे तो यह दोनों उनकी कमी को पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘ जाहिर है हम अभी बुमराह की मौजूदगी को लेकर स्पष्ट नहीं है। हम चाहते है कि अर्शदीप आखिरी ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी करे और हमने देखा (विश्व कप 2023 में और हाल के घरेलू मैचों के दौरान) है कि शमी के पास नयी गेंद से क्या करने की क्षमता हैं।’’

शमी 2023 विश्व कप के बाद पहली बार एकदिवसीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपनी पूरी लय हासिल नहीं करने के बावजूद घरेलू मैचों (रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 और विजय हजारे ट्रॉफी) में अच्छा प्रदर्शन किया है।

रोहित ने कहा, ‘‘अर्शदीप ने बहुत अधिक एकदिवसीय मैच नहीं खेले हैं, लेकिन वह लंबे समय से सफेद गेंद का क्रिकेट खेल रहे हैं। उनके पास भी अब अच्छा अनुभव है।’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘उन्होंने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में कुछ मुश्किल ओवर फेंके हैं। मुझे निश्चित रूप से लगता है कि उनके पास दबाव से निपटने की क्षमता है और शमी सफेद गेंद क्रिकेट के दिग्गज हैं और उन्होंने हाल ही में (वनडे) विश्व कप में जो किया वह शानदार था।’’

रोहित ने सिराज के चयन से चूकने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि पुरानी गेंद से प्रभाव कम होने के कारण वह ऐसा टीम में जगह बनाने में विफल रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘ सिराज अगर नयी गेंद से विकेट चटकाने में विफल रहते है तो उनका प्रभाव कम हो जाती है। हमने इस पर विस्तार से चर्चा की और हम केवल तीन तेज गेंदबाजों को चैंपियंस ट्रॉफी ले जा रहे हैं क्योंकि हम टीम में कुछ हरफनमौला खिलाड़ियों को चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि वह (सिराज) टीम में जगह बनाने से चूक गये, लेकिन हमारे पास टीम में उन खिलाड़ियों को लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं था जो एक निश्चित भूमिका निभा सकते हैं।’’

टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने और बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में शीर्ष क्रम में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने वाले जायसवाल को टीम में जगह मिलना लगभग तय था।

रोहित ने कहा, ‘‘ मुझे पता है कि कभी-कभी आंकड़ों को नजरअंदाज करना बहुत मुश्किल होता है। जायसवाल ने पिछले छह-आठ महीनों में जैसा प्रदर्शन किया है उससे उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। उसने एक भी वनडे नहीं खेला है, लेकिन फिर भी हमने उसे उसकी क्षमता के कारण चुना है।’’

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पदार्पण करने वाले हरफनमौला हर्षित राणा को इंग्लैंड के खिलाफ केवल तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलने के लिए चुना गया है। लंबे समय से कमर की चोट से उबर रहे कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की भी टीम में वापसी हुई है।

महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में 2013 में इस खिताब को जीतने वाली भारतीय टीम ने हरफनमौला खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

हार्दिक पंड्या 2023 विश्व कप के बाद पहली बार वनडे में वापसी करेंगे। टीम में अनुभवी रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल जैसे बायें हाथ के स्पिन हरफनमौला के साथ ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर भी हैं।

ऋषभ पंत ने पिछले दो वर्षों में एकमात्र वनडे मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था। दुर्घटना से वापसी के बाद हालांकि चयनकर्ताओं ने टीम के मुख्य विकेटकीपर के तौर पर शामिल किया है। बायें हाथ से बल्लेबाजी करने के कारण वह टीम में विविधता प्रदान करते है। टीम में लोकेश राहुल भी है लेकिन संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है।

सैमसन ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने पिछले साल के अंत में पार्ल में शतक भी जड़ा था। सैमसन का केरल के विजय हजारे ट्रॉफी शिविर में शामिल नहीं होना और उसके बाद घरेलू टूर्नामेंट को नजरअंदाज करना उनके खिलाफ गया।

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच तक 752 रन बनाने के बावजूद करुण नायर टीम में जगह नहीं बना सके।

रोहित ने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी जगह बनाने से चूकेंगे और यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर आप सभी के बारे में बात करें तो आप हर किसी को खुश नहीं कर सकते। आप विभिन्न परिस्थितियों में मैच जीतने के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने का प्रयास करते हैं।’’

 भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा , हर्षित राणा (केवल इंग्लैंड श्रृंखला के लिए)।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers