सिडनी, चार जनवरी (भाषा) भारत को तब करारा झटका लगा जब कप्तान और तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को यहां असहज महसूस करने के बाद एहतियाती तौर पर स्कैन करवाने के लिए स्टेडियम से बाहर चले गए।
उनकी अनुपस्थिति में विराट कोहली फिलहाल टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
श्रृंखला में पहले ही 32 विकेट ले चुके बुमराह ने 10 ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए हैं। उन्होंने सुबह के सत्र में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था।
लंच के बाद अपने स्पैल में एक ओवर फेंकने के बाद, बुमराह को कुछ असुविधा महसूस हुई। उन्हें साइड स्ट्रेन में परेशानी नजर आ रही थी।
उन्होंने कोहली से बात की और मैदान से बाहर चले गए और फिर आधिकारिक प्रसारकों ने उन्हें टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी अंशुमन उपाध्याय और टीम डॉक्टर के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिखाया।
फॉक्स स्पोर्ट्स के दृश्यों में उन्हें एक एसयूवी में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है।
भाषा पंत
पंत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर खेल बीजीटी रोहित पांच
24 mins agoखबर खेल बीजीटी रोहित चार
28 mins agoखबर खेल बीजीटी रोहित तीन
31 mins agoखबर खेल बीजीटी रोहित दो
36 mins agoखबर खेल बीजीटी रोहित
41 mins ago