गेंदबाजी एक्शन को देखते हुए बुमराह को सत्र के बीच आराम की जरूरत, वर्ना वह चोटिल होता रहेगा: मैकग्रा |

गेंदबाजी एक्शन को देखते हुए बुमराह को सत्र के बीच आराम की जरूरत, वर्ना वह चोटिल होता रहेगा: मैकग्रा

गेंदबाजी एक्शन को देखते हुए बुमराह को सत्र के बीच आराम की जरूरत, वर्ना वह चोटिल होता रहेगा: मैकग्रा

Edited By :  
Modified Date: March 19, 2024 / 08:39 PM IST
,
Published Date: March 19, 2024 8:39 pm IST

चेन्नई, 19 मार्च (भाषा) आस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने मंगलवार को चेताया कि जसप्रीत बुमराह को सत्र में ब्रेक की जरूरत है क्योंकि उनका गेंदबाजी एक्शन ऐसा है कि इस तेज गेंदबाज को और अधिक चोटें लग सकती हैं।

बुमराह मार्च 2023 में पीठ की ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ की सर्जरी कराने के बाद लंबे समय तक खेल से दूर रहे और सितंबर 2022 से पहले भी वह खेल से दूर ही थे। इस दौरान वह आस्ट्रेलिया में 2022 टी20 विश्व कप और आईपीएल 2023 में भी नहीं खेल पाये थे।

पिछले साल अगस्त में वापसी करने वाले बुमराह ने आयरलैंड के तीन मैच के टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे पर भारतीय टीम की अगुआई की और 50 ओवर के विश्व कप में 20 विकेट झटके।

मैकग्रा ने कहा कि उनका गेंदबाजी एक्शन जिस तरह का है, उसे और उनके कार्यभार को देखते हुए बुमराह को बीच में आराम की जरूरत है क्योंकि उनकी गेंदबाजी एक्शन में काफी प्रयास की जरूरत होती है।

मैकग्रा ने यहां एमआरएफ पेस फाउंडेशन में मीडिया से कहा, ‘‘बुमराह जैसे गेंदबाज को सत्र के बीच में आराम की जरूरत है क्योंकि वह प्रत्येक गेंद में काफी प्रयास करता है। उसे ब्रेक की जरूरत है। अगर वह खेलता रहा तो उसके गेंदबाजी एक्शन से उस पर जो दबाव बनता है, उसे देखते हुए उसका चोटिल होना लाजमी है जो वो पहले भी होता रहा है। ’’

भाषा नमिता

नमिता

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers