मुंबई: Fraud With Hardik Pandya मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या के तारे इन दिनों सही नहीं चल रहे हैं। एक ओर जहां मुंबई इंडियन्स के कप्तान बनने और टीम की लगातार हार के बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है तो दूसरी ओर अब उनके साथ ठगी हुई है। बताया जा रहा है कि उनके भाई ने ही चूना लगाया है। फिलहाल मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Fraud With Hardik Pandya मिली जानकारी के अनुसार पांड्या ब्रदर्स ने सौतेला भाई वैभव के साथ मिलकर साल 2021 में पॉलिमर बिजनेस शुरू की थी। इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की हिस्सेदारी 40-40 फ़ीसदी थी, वैभव की 20 फ़ीसदी हिस्सेदारी थी। हिस्सेदारी के अनुसार ही मुनाफा भी उसी अनुपात में बंटना था, लेकिन वैभव ने ऐसा नहीं किया।
बताया गया कि वैभव ने कंपनी के मुनाफे को एक नई कंपनी बनाकर ट्रांसफर कर दिया, जबकि मुनाफे का 40-40 प्रतिशत हिस्सा हार्दिक और क्रुणाल को मिलना था। वैभव की इस हरकत से हार्दिक और क्रुणाल को करीब 4.3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हार्दिक की शिकायत के आधार पर EOW ने वैभव पांड्या को गिरफ्तार किया है। आरोपी वैभव को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
करेलिस के दो गोल से मुंबई सिटी एफसी ने केरल…
6 hours agoमालविका हाइलो ओपन में उपविजेता रहीं
7 hours ago