ब्रैंडन होल्ट ने बेंगलुरु ओपन जीता |

ब्रैंडन होल्ट ने बेंगलुरु ओपन जीता

ब्रैंडन होल्ट ने बेंगलुरु ओपन जीता

Edited By :  
Modified Date: March 2, 2025 / 10:45 PM IST
,
Published Date: March 2, 2025 10:45 pm IST

बेंगलुरु, दो मार्च (भाषा) अमेरिका के टेनिस खिलाड़ी ब्रैंडन होल्ट ने रविवार को यहां बेंगलुरु ओपन फाइनल में जापान के शिंटारो मोचिज़ुकी को हराकर सत्र का अपना दूसरा एटीपी चैलेंजर खिताब जीता।

  कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) द्वारा आयोजित बेंगलुरु ओपन एक एटीपी चैलेंजर 125 टूर्नामेंट है।

तीसरी वरीयता प्रान्त होल्ट ने सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को 6-3, 6-3 से आसानी से हराया।

 होल्ट ने इस प्रभावशाली जीत से 28,400 डॉलर का नकद पुरस्कार और 125 एटीपी अंक प्राप्त किए जबकि मोचिजुकी को 16,700 डॉलर और 75 अंक मिले।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)