बॉयकॉट दूसरी बार गले के कैंसर का पता चलने के बाद सर्जरी करायेंगे |

बॉयकॉट दूसरी बार गले के कैंसर का पता चलने के बाद सर्जरी करायेंगे

बॉयकॉट दूसरी बार गले के कैंसर का पता चलने के बाद सर्जरी करायेंगे

:   Modified Date:  July 3, 2024 / 06:00 PM IST, Published Date : July 3, 2024/6:00 pm IST

लंदन, तीन जुलाई (भाषा) इंग्लैंड के महान क्रिकेटर सर ज्योफ्री बॉयकॉट को दूसरी बार गले के कैंसर का पता चला है जिसकी वह सर्जरी करायेंगे।

‘द टेलीग्राफ’ को 83 वर्षीय खिलाड़ी ने एक बयान में कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्तों में मेरा एक एमआरआई स्कैन, सीटी स्कैन, एक पीईटी स्कैन और दो बायोप्सी हुई हैं जिसमें पुष्टि हुई है कि मुझे गले का कैंसर है जिसकी सर्जरी की जरूरत होगी। ’’

इसमें उन्होंने कहा, ‘‘बीते अनुभव से मुझे महसूस हुआ है कि दूसरी बार कैंसर से निपटने के लिए मुझे बेहतरीन चिकित्सा की जरूरत होगी और अगर भाग्य साथ देगा और सर्जरी सफल रहती है तो हर कैंसर मरीज जानता है कि उन्हें वापसी की उम्मीद में ही जीना होता है। ’’

इंग्लैंड के इस सलामी बल्लेबाज ने 108 टेस्ट में 8114 रन बनाये हैं, उन्हें पहली बार 2002 में 62 साल की उम्र में कैंसर से पीड़ित पाया गया था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह सर्जरी कराऊंगा और बेहतर होने की उम्मीद करता हूं। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)