बोर्नेमाउथ (इंग्लैंड), एक अक्टूबर (एपी) बोर्नेमाउथ ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को यहां साउथम्पटन को 3-1 से हरा दिया।
सत्र के छह मैच के बाद भी साउथम्पटन को पहली जीत की तलाश है और टीम एक अंक जुटाकर वोल्वरहैम्पटन के साथ संयुक्त रूप से आखिरी पायदान पर है। निचली लीग से ईपीएल में आने वाली साउथम्पटन की 1998 के बाद लीग में यह सबसे खराब शुरुआत है।
बोर्नेमाउथ की ओर से एवनिलसन (17वें मिनट), डेंगो ओउआटारा (32वें मिनट) और एंटोनी सेमेन्यो (39वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा।
साउथम्पटन की ओर से एकमात्र गोल टेलर हारवुड बेलिस ने 51वें मिनट में किया।
एपी सुधीर
सुधीर
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जडेजा का अर्धशतक, बारिश के कारण खेल फिर रूका
3 hours agoरोहन जेटली फिर डीडीसीए अध्यक्ष बने
4 hours agoबारिश के कारण लंच के बाद का खेल शुरू होने…
4 hours ago