IPL Opening Ceremony: नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर कभी खत्म नहीं होने वाली अटकलें, 16 साल से खिताब नहीं जीत पाने की विराट कोहली की कसक, जिंदगी से दूसरा मौका पाकर मैदान पर उतर रहे ऋषभ पंत और कप्तानी छिनने का रोहित शर्मा का दर्द। ये सारी कहानियां शुक्रवार से शुरू हो रहे ताबड़तोड़ क्रिकेट के महासमर को और रोचक बनाने के लिये काफी होंगी। धोनी 42 बरस की उम्र में भी आईपीएल के सदाबहार कप्तान हैं और उनसे जब पूछा जायेगा कि क्या यह उनका आखिरी टूर्नामेंट है तो शायद एक बार फिर वह मुस्कुराकर रह जायेंगे। उनके वारिस माने जाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज पंत भयावह कार दुर्घटना में जीवनदान पाकर मैदान पर लौट रहे हैं और दुनिया को दिखाना चाहेंगे कि उनकी बाजुओं में अभी भी वही दम है।
अपने बिंदास मुंबइया अंदाज के पीछे दर्द छिपाने वाले रोहित वानखेड़े स्टेडियम पर उतरेंगे लेकिन इस बार कप्तान नहीं होंगे। दर्शकों के चहेते रोहित अपने बल्ले से सारे मलाल निकालने को आतुर होंगे। ‘किंग कोहली’ की नजरें खिताब पर होंगी जिसके लिये वह 16 साल से इंतजार कर रहे हैं । एक ही टीम के लिये शुरू से खेल रहे आईपीएल के इकलौते खिलाड़ी कोहली का जुनून उनकी टीम के लिये टॉनिक का काम करेगा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की महिला टीम ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग खिताब जीता है।
IPL Opening Ceremony 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। इसी दिन टूर्नामेंट का ओपनिंग सेरेमनी का भी आयोजन होने वाला है। यह सेरेमनी काफी ग्रैंड होने वाली है। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। इस सेरेमनी में बॉलीवुड के कई स्टार मौजूद रहेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपना जलवा दिखाएंगे। जबकि फेमस सिंगर ए आर रहमान और सोनू निगम भी अपने सुरों का जादू बिखेरेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल का टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होने वाला है। इसका फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीम तैयारियों में जुट गई है। हालांकि, आईपीएल का केवल पहले चरण का शेड्यूल सामने आया है। जिसमें केवल शुरू के 21 मुकाबलों के ही वेन्यू डिसाइड किए गए हैं।
गोवा मैराथन: डेंटल सर्जन की 21 मील की दौड़ पूरी…
19 mins ago