टीबी के खिलाफ जागरूकता के लिए राजनेता बनाम अभिनेता टी20 मैच में भाग लेंगे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर |

टीबी के खिलाफ जागरूकता के लिए राजनेता बनाम अभिनेता टी20 मैच में भाग लेंगे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर

टीबी के खिलाफ जागरूकता के लिए राजनेता बनाम अभिनेता टी20 मैच में भाग लेंगे भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 07:52 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 7:52 pm IST

मुंबई, 21 मार्च (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर टीबी (तपेदिक) मुक्त भारत जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को मुंबई के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में राजनेताओं और अभिनेताओं के बीच मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच में हिस्सा लेंगे।

यह मैच ठाकुर की अगुआई वाली लीडर्स इलेवन (नेता एकादश) और सुनील शेट्टी की अगुआई वाली एक्टर्स इलेवन (अभिनेता एकादश) के बीच होगा। मैच शाम 5:30 बजे शुरू होगा।

ठाकुर द्वारा आयोजित इस मैच में महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अभिनेता सलमान खान, सांसद सुप्रिया सुले, अरविंद सावंत और पूर्व सांसद प्रीतम मुंडे मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत को टीबी मुक्त बनाने के संकल्प पर जोर देते हुए ठाकुर ने कहा कि जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का सबसे बड़ा माध्यम है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हाल ही में दिल्ली में लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के बीच एक सफल मैत्री मैच का आयोजन किया गया था। इस मैच को जनता का भरपूर प्यार मिला। टीबी मुक्त भारत के लिए जन जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)