Rahul, who is in poor form for the last two Tests, retains unadkat'

टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन…

टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस दिग्गज खिलाड़ी की वापसी : Big change in Team India, return of this legendary player, you will not believe after hearing the name...

Edited By :  
Modified Date: February 19, 2023 / 08:03 PM IST
,
Published Date: February 19, 2023 7:23 pm IST

नयी दिल्ली । Big change in Team India भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने रविवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के आखिरी दो मैचों के लिये टेस्ट टीम में अपना स्थान बरकरार रखा। भारतीय चयन समिति ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में छह विकेट की जीत के बाद टीम में कोई बदलाव नहीं किया। शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल को अंतिम एकादश में जगह नहीं दी जा रही है जबकि राहुल ने अभी तक श्रृंखला में 20, 17 और एक रन का स्कोर बनाया है। इस सलामी बल्लेबाज की खराब फॉर्म पिछले साल बांग्लादेश में शुरू हुई थी जब उन्होंने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में टीम की अगुआई की थी।

यह भी पढ़े :  मां-बेटे ने मिलकर कर दिया कांड, इस बात को लेकर पिता के साथ किया ऐसा काम 

Big change in Team India  दिलचस्प बात यह है कि उन्हें आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिये उप कप्तान चुना गया था लेकिन अंतिम दो मैचों के लिये रोहित शर्मा के साथ कोई उप कप्तान नहीं बनाया गया है। तीसरा टेस्ट एक मार्च से इंदौर में और चौथा नौ मार्च से अहमदाबाद में शुरू होगा। चयन समिति के प्रमुख चेतन शर्मा के जाने के बाद चार चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम चुनने के अलावा 17 मार्च से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे तीन वनडे के लिये भी टीम चुनी है।बायें हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बचे हुए दो टेस्ट के लिये टीम में वापस जुड़ गये हैं। वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दो टेस्ट के लिये टीम का हिस्सा थे लेकिन बंगाल के खिलाफ रणजी ट्राफी फाइनल में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने के लिये उन्हें ‘रिलीज’ किया गया था।

यह भी पढ़े :  जिस जगह भाई ने गंवाई थी जान, वही बहन की भी हुई मौत, अक्सर कहती थी ‘भैया बुला रहे’

Big change in Team India  रणजी ट्राफी में खिताब दिलाने वाले सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये वनडे टीम में भी वापसी की है जो टेस्ट श्रृंखला के बाद खेली जाएगी। उन्होंने अंतिम वनडे 2013 में खेला था लेकिन चयनकर्ताओं ने इस अनुभवी गेंदबाज पर भरोसा जताया है जिससे देश में बायें हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी का भी अंदाजा हो जाता है। युवा अर्शदीप सिंह को हाल में वनडे में आजमाया गया था लेकिन वह आस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिये टीम में जगह नहीं बना सके।

यह भी पढ़े :  बागेश्वर धाम में 221 लोगों की हुई घर वापसी, गमछा और माथे पर तिलक लगाकर अपनाया सनातन धर्म

Big change in Team India  तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर हैं। वह टी20 विश्व कप, बांग्लादेश दौरे, श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में नहीं खेले थे और आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं हैं। उनके 31 मार्च से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के लिये वापसी की संभावना है। बीसीसीआई (भारतीय किकेट बोर्ड) की विज्ञप्ति में कहा गया कि रोहित पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहले वनडे के लिये उपलब्ध नहीं होंगे और उनकी अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या मैच में टीम की अगुआई करेंगे। जहां तक खराब फॉर्म में चल रहे राहुल का संबंध है तो मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम प्रबंधन उन्हें पर्याप्त मौके देना चाहेगा।

यह भी पढ़े :  जया किशोरी सोशल मीडिया पर 28 लोगों को करती है फॉलो, आखिरी वाला नाम आपको कर सकता है हैरान 

 
Flowers