Big change in IPL points table, know the status of the teams

चेन्नई की जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, अब इतने नंबर पर आ गई धोनी की टीम, जानिए बाकियों का भी हाल

चेन्नई की जीत के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव, Big change in IPL points table, know the status of the teams

Edited By :   Modified Date:  May 6, 2023 / 08:22 PM IST, Published Date : May 6, 2023/7:34 pm IST

चेन्नई : मथीशा पथिराना की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस पर 14 गेंद शेष रहते छह विकेट से जीत दर्ज की। पथिराना ने चार ओवर में महज 15 रन देकर तीन विकेट लिये जिससे मुंबई आठ विकेट पर 139 रन ही बना सकी। चेन्नई ने 17.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत से चेन्नई की टीम 11 मैचों में 13 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गयी। मुंबई इस मैच के बाद 10 मुकाबलों में 10 अंक के साथ छठे स्थान पर है।

Read More : CSK ने MI को 6 विकेट से हराया, अपने घर में मुंबई से 13 साल बाद जीती चेन्नई, यहां जानें मैच का आंखों देखा हाल

पथिराना ने आखिरी ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की तो वहीं शुरुआती तीन ओवरों में दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने तीन विकेट चटकाकर मुंबई को बैकफुट पर घकेला। दोनों को दो-दो सफलता मिली। रविंद्र जडेजा ने एक विकेट चटकाया। चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने एक छोर संभाले रखा और 42 गेंद में 44 रन की पारी खेली। उन्हें दूसरे छोर से रुतुराज गायकवाड़ (16 गेंद में 30 रन), अजिक्या रहाणे ( 17 गेंद में 21 रन) और शिवम दुबे ( 18 गेंद में 26 रन) का अच्छा साथ मिला। मुंबई के लिए पीयूष चावला ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये। ट्रिस्टन स्टब्स और आकाश मेघवाल को एक-एक सफलता मिली।

मुंबई के लिए नेहाल वढेरा (51 गेंद में 64 रन) ने इंडियन प्रीमियर लीग में पहली अर्धशतकीय पारी खेली। वढेरा ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने इस दौरान सूर्यकुमार यादव (22 गेंद में 26 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 55 और ट्रिस्टन स्टब्स ( 21 गेंद में 20 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। चेन्नई ने आक्रामक तरीके से लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। रुतुराज गायकवाड़ ने शुरुआती ओवर में ग्रीन के खिलाफ दो चौके जड़ने के बाद तीसरे ओवर में अरशद खान के खिलाफ दो छक्के और दो चौके लगाये।  दूसरे छोर से डेवोन कॉनवे ने चौथे ओवर में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ दो चौके जड़े।

Read More : Balrampur news: कलयुगी बेटा.. लालच में आकर अपनी ही मां के साथ कर डाला ये कांड, जानकर कांप जाएंगी रूह

पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये पीयूष चावला ने पहली ही गेंद पर गायकवाड़ को अपनी फिरकी में फंसा कर पहले विकेट के लिए 26 गेंद में 46 रन की उनकी साझेदारी को तोड़ा। क्रीज पर आये अजिंक्य रहाणे (17 गेंद में 21 रन) ने चावला के खिलाफ तो वहीं कॉनवे ने पदार्पण कर रहे राघव गोयल के खिलाफ चौका मारा। रहाणे नौवें ओवर में चावला के खिलाफ छक्का लगाने के बाद पगबाधा हो गये। अंबाती रायुडु एक बार फिर असफल रहे, 11 गेंद में उनकी 12 रन की पारी को स्टब्स ने खत्म किया। शानदार लय में चल रहे शिवम दुबे ने राघव गोयल के खिलाफ 14 ओवर  में दो छक्के जड़ टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। एक छोर से संभल कर बल्लेबाजी कर रहे डेवोन कॉनवे हालांकि टीम को जीत दिलाने तक क्रीज पर नहीं रहे। वह मेघवाल की गेंद पर पगबाधा हुए। पारी के 18वें ओवर में शिवम दुबे ने छक्का लगाया जबकि महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद दो) ने एक रन लेकर टीम को जीत दिला दी।

Read More : इस दिन रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’, किंग खान के साथ साउथ के ये स्टार भी आएंगे नजर 

इससे पहले मुंबई इंडियंस के लिए इशान किशन (नौ गेंद में सात रन) के साथ कप्तान रोहित शर्मा (शून्य) की जगह कैमरुन ग्रीन (चार गेंद में छह रन) ने पारी का आगाज किया लेकिन टीम का यह फैसला कारगर नहीं रहा और एक रन के अंदर तीनों बल्लेबाज आउट हो गये। देशपांडे ने दूसरे ओवर में ग्रीन को बोल्ड किया तो वही अगले ओवर में चाहर ने इशान और रोहित को पवेलियन की राह दिखायी। रोहित इस लीग में रिकॉर्ड 16वीं बार खाता खोले बगैर आउट हुए। टीम के 14 रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद नेहाल वढेरा और सूर्यकुमार यादव ने संभलकर बल्लेबाजी की। इस दौरान वढेरा ने चाहर और सूर्यकुमार ने देशपांडे के खिलाफ चौका जड़ा। दोनो ने बिना जोखिम लिये छठे से आठवें ओवर में 31 रन जोड़ कर टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। आठवें ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने मोईन अली के खिलाफ दो चौके लगाये।

Read More : दीपक जोशी के बीजेपी छोड़ने के बाद अचानक सीएम हाउस पहुंचे कांग्रेस के ये विधायक, मीडिया से भी नहीं की बात, लगाए जा रहे ये कयास 

सूर्यकुमार ने 10वें ओवर में तीक्षणा के खिलाफ चौका लगाकर वढेरा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की लेकिन अगले ओवर में जडेजा ने उन्हें बोल्ड कर दिया। वढेरा ने 16वें ओवर में तीक्षणा का स्वागत मैच के पहले छक्के से किया जबकि ट्रिस्टन स्ट्ब्स ने इसी ओवर मे छक्का लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया। बायें हाथ के बल्लेबाज वढेरा ने अगले ओवर में  जडेजा के खिलाफ दो रन लेकर 46 गेंद में आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस ओवर में तीन चौके जड़कर टीम की रनगति को तेज करने के साथ स्टब्स के साथ 39 गेंद में पचास रन की साझेदारी पूरी की। पथिराना ने हालांकि 18वें ओवर में उन्हें बोल्ड कर चेन्नई को बड़ी सफलता दिलायी। अगले ओवर में तुषार देशपांडे ने टिम डेविड (चार गेंद में दो रन) को आउट कर मुंबई को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोकने में अहम भूमिका निभाई। आखिरी ओवर में पथिराना ने अरशद खान  (दो गेंद में एक रन) और स्टब्स को चलता किया।