KL Rahul injured |

Big Blow to Team India before BGT 2024: भारत के लिए बुरी खबर.. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हुआ भारत का दिग्गज खिलाड़ी

Big Blow to Team India before BGT 2024: भारत के लिए बुरी खबर.. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हुआ भारत का दिग्गज खिलाड़ी

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 01:19 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 1:18 pm IST

KL Rahul injured: नई दिल्ली। भारतीय टीम के आपस में खेले गए मैच के दौरान शुक्रवार को यहां केएल राहुल की दाईं कोहनी में चोट लग गई और उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा, जिससे उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। राहुल तब 29 रन बनाकर खेल रहे थे, जब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की उठती गेंद उनकी कोहनी पर लगी। इस बल्लेबाज ने फिजियो से सलाह मशविरा करने के बाद मैदान छोड़ दिया।

Read More: Mohammad Shami Ranji Trophy: मोहम्मद शमी ने कमबैक पर मचाया गदर… इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की तैयारी 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला के पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल टीम में उनकी जगह लेने की दौड़ में शामिल हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने कहा कि, ‘‘जहां तक राहुल की बात है तो उनकी कोहनी पर अभी चोट लगी है और उसका आकलन करने में समय लगेगा।’’ राहुल की नजर टेस्ट टीम में वापसी पर लगी है क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले महीने बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच के बाद उन्हें अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था।

Read More: Public Holidays in November: नवंबर में इतने दिन रहेगी सरकारी छुट्टी, स्कूल-कॉलेज समेत सरकारी दफ्तर भी रहेंगे बंद! 

बता दें कि, राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में लगाया था। इसके बाद वह नौ पारियों में केवल दो अर्धशतक ही लगा पाए। इस रीच सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अज्ञात चोट के लिए गुरुवार को स्कैन कराया गया था। इस बल्लेबाज ने हालांकि शुक्रवार को टीम के बीच आपस में खेले गए मैच में हिस्सा लिया और 15 रन बनाए।

Read More: Spa Girl Fighting Video: स्पा सेंटर के बाहर आपस में भिड़ी दो लड़कियां, इस बात को लेकर जमकर बवाल, देखें वीडियो 

BCCI के सूत्रों ने कहा,‘‘विराट कोहली को लेकर फिलहाल कोई चिंता नहीं है।’’कोहली भी पिछले कुछ समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना अंतिम शतक जुलाई 2023 मेंके खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया था। इसके बाद यह 36 वर्षीय बल्लेबाज 14 टेस्ट पारियों में केवल दो अर्थशतक लगा पाया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers