Big blow to Sunrisers Hyderabad, this player's father died, left IPL in the middle and returned to his country

सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के पिता का निधन, बीच में आईपीएल छोड़ लौटे अपने देश

Big blow to Sunrisers Hyderabad, this player's father died, left IPL in the middle and returned to his country

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: September 23, 2021 10:36 pm IST

दुबईः  सनराइजर्स हैदराबाद ने गुरूवार को कहा कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शेरफाने रदरफोर्ड के पिता का निधन हो गया है और यह खिलाड़ी अपने परिवार के साथ रहने के लिये संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल बायो-बबल छोड़ देगा।

read more : कबीरधाम जिले में पिपरिया और कुकदुर को तहसील और इन्दौरी और कुण्डा को मिलेगा नगर पंचायत का दर्जा, सीएम भूपेश बघेल ने की घोषणा

आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर इस खबर की जानकारी दी और क्रिकेटर और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

read more : हार्ट अटैक के चलते कांग्रेस नेता का निधन, नेताओं ने जताया शोक

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘‘सनराइजर्स हैदराबाद परिवार शेरफाने रदरफोर्ड के पिता के निधन पर उन्हें और उनके परिवार को संवेदना व्यक्त करता है। शेरफाने इस मुश्किल समय में अपने परिवार के साथ होने के लिये आईपीएल बायो-बबल को छोड़ देंगे। ’’

 
Flowers