Special Olympics World Summer Games 2023: भिलाई। बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 2023 (Special Olympics World Summer Games 2023) में छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के बेटे (Anurag Prasad) ने 4 पदक जीते हैं। भिलाई सहित पूरे भारत का नाम रोशन करने वाले इस खिलाड़ी का नाम अनुराग प्रसाद है, जिसने मेंटल रिटायर्ड कैटेगिरी में चार पदक जीते हैं।
बता दे कि अनुराग ने पावर लिफ्टिंग में तीन गोल्ड मेडल के साथ 1 सिल्वर मेडल जीता है। बर्लिन में खेले जा रहे स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स 170 से ज्यादा देश के खिलाड़ी शामिल हुए हैं। अनुराग प्रसाद सेक्टर 4 भिलाई का निवासी है। गौरव की बात ये भी है कि अनुराग भारत की टीम में छत्तीसगढ़ से इकलौता खिलाड़ी है। बर्लिन, जर्मनी में 7 जून से 25 जून तक ओलंपिक का आयोजन किया गया है, वहीं मिली जानतारी के अनुसार 27 जून को टीम के खिलाड़ी दिल्ली पहुंचेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
IND vs AUS Test Live: कंगारू टीम की हालत भारत…
2 hours agoभारत के 150 रन के जवाब में आस्ट्रेलिया के सात…
2 hours ago