Bhavinaben Patel lost the final match
टोक्यो, 29 अगस्त (भाषा) भारत की भाविनाबेन पटेल को तोक्यो पैरालंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में रविवार को यहां चीन की झाउ यिंग के खिलाफ सीधे गेम में 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
पढ़ें- डेंगू का कहर : शहर के इन इलाकों में मिले डेंगू के चार नए मरीज, अब तक 313 संक्रमितों की पुष्टि
भारतीय खिलाड़ी को फाइनल में सिर्फ 19 मिनट में हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह मौजूदा पैरालंपिक खेलों में भारत को पहला पदक दिलाने में सफल रहीं। भाविनाबेन को इस हफ्ते की शुरुआत में अपने पहले ग्रुप मैच में भी झाउ के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पढ़ें- इस बार भी नहीं होगा मटकी फोड़ आयोजन, कृष्ण जन्माष्टमी के लिए प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन
बीजिंग और लंदन में स्वर्ण पदक सहित पैरालंपिक में पांच पदक जीतने वाली झाउ के खिलाफ भाविनाबेन जूझती नजर आईं और अपनी रणनीति को सही तरह से लागू नहीं कर पाई।
पढ़ें- माना एयरपोर्ट चौक पर दर्दनाक सड़क हादसा, पार्टी कर लौट रहे छात्रों की कार पलटी, दो की मौत
भाविनाबेन ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की।
पढ़ें- बड़ा हादसा टला, केंद्रीय मंत्री गडकरी के काफिले की जीप ट्रक से भिड़ी, कोई घायल नहीं
मात्र 12 महीने की उम्र में पोलियो से संक्रमित होने वाली भाविनाबेन ने शनिवार को सेमीफाइनल में चीन की दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी मियाओ झैंग को 7-11 11-7 11-4 9-11 11-8 से हराया था।
ब्राइसन के दो गोल, एफसी गोवा ने ओडिशा एफसी को…
6 hours agoबुमराह फिट नहीं हुए तो 200 के आसपास का स्कोर…
6 hours ago