भवानी और भरत ने यूपी योद्धास को तेलुगु टाइटंस पर जीत दिलाई |

भवानी और भरत ने यूपी योद्धास को तेलुगु टाइटंस पर जीत दिलाई

भवानी और भरत ने यूपी योद्धास को तेलुगु टाइटंस पर जीत दिलाई

Edited By :  
Modified Date: November 14, 2024 / 10:29 PM IST
,
Published Date: November 14, 2024 10:29 pm IST

नोएडा, 14 नवंबर (भाषा) भवानी राजपूत और भरत हुड्डा के शानदार प्रदर्शन से यूपी योद्धास ने प्रो कबड्डी लीग में बृहस्पतिवार को यहां तेलुगु टाइटंस को 40-34 से हराकर उसके लगातार चार जीत के अभियान को रोक दिया।

भवानी और भरत ने योद्धास के लिए ‘सुपर 10’ (10 या इससे अधिक अंक) बनाया।

विजय मलिक ने भी सुपर 10 के साथ अपनी टीम को मुकाबले में बनाए रखा लेकिन टाइटंस को हार से नहीं बचा पाए।

टाइटंस को अपने कप्तान पवन सहरावत की भी कमी खली जो चोट के कारण मुकाबले के बीच से बाहर हो गए।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers