भांबरी-ओलिवेटी की जोड़ी चेंगदू ओपन में उपविजेता रही |

भांबरी-ओलिवेटी की जोड़ी चेंगदू ओपन में उपविजेता रही

भांबरी-ओलिवेटी की जोड़ी चेंगदू ओपन में उपविजेता रही

:   Modified Date:  September 24, 2024 / 04:08 PM IST, Published Date : September 24, 2024/4:08 pm IST

नयी दिल्ली, 24 सितंबर (भाषा) युकी भांबरी और फ्रांस के उनके जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी चेंगदू ओपन के रोमांचक फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त फ्रांस के सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल की जोड़ी से मंगलवार को यहां 4-6, 6-4, 4-10 से हारकर तीसरे खिताब से चूक गए।

लगभग डेढ़ घंटे तक चले मैच में शुरुआती सेट को गंवाने के बाद भांबरी और ओलिवेटी ने दूसरा सेट जीतकर मुकाबले को टाई-ब्रेक तक पहुंचा दिया।

भारत और फ्रांस के खिलाड़ियों की जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी के दो ऐस की तुलना में छह ऐस लगाये लेकिन छह डबल फॉल्ट करना उन्हें महंगा पड़ा।

फ्रांस की जोड़ी के लिए यह भांबरी-ओलिवेटी पर उनकी पहली जीत थी।

भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी ने इस साल अप्रैल में म्यूनिख में बीएमडब्ल्यू ओपन और मई में गस्ताद में स्विस ओपन के खिताब जीते हैं।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)