मैड्रिड, 13 सितंबर (एपी) करीम बेंजेमा की हैट्रिक गोल से रीयाल मैड्रिड ने ला लीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) में दो बाद पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए रविवार को सेल्टा विगो को 5-2 से हराया।
टीम ने 18 महीने बाद अपने घरेलू मैदान सैंटियागो बर्नबेउ स्टेडियम में वापसी करते हुए शानदार जीत दर्ज की। इस स्टेडियम में उसने पिछला मुकाबला एक मार्च 2020 को बार्सीलोना के खिलाफ खेला था। जिसके बाद कोविड-19 महामारी और पुन:निर्माण के कारण इसे बंद कर दिया गया था।
रविवार को मैच में बेंजेमा के हैट्रिक के अलावा मैड्रिड के लिए विनिसियस जूनियर और पदार्पण कर रहे एडुआर्डो कैमाविंगा ने भी गोल किये।
इस जीत से रीयाल मैड्रिड की टीम चार मैचों में 10 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गयी है। वालेंसिया और एटेलेटिको मैड्रिड के नाम भी इतने ही अंक है।
गत चैम्पियन एटेलेटिको मैड्रिड ने एक अन्य मुकाबले में एस्पेनयॉल को 2-1 से हराया।
वालेंसिया ने ओसासुना को 4-1 जबकि रीयाल सोसिडाड ने काडिज को 2-0 से हराया।
एपी आनन्द मोना
मोना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
गोकुलम केरला और ओडिशा एफसी ने 1-1 से ड्रॉ खेला
8 hours agoहमें आयरलैंड को 180 रन पर समेट देना चाहिए था…
8 hours ago