मुंबई, 25 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु जवान्स ने यहां सीसीआई ब्रैबोर्न स्टेडियम में वर्ल्ड पिकलबॉल लीग (डब्ल्यूपीबीएल) के शुरूआती मुकाबले में चेन्नई सुपर चैम्प्स पर 5-0 से जीत दर्ज की।
स्कोर भले ही एकतरफा दिखता हो लेकिन चेन्नई की टीम ने कई बार बेंगलुरु की टीम के सामने चुनौती पेश की जिससे दर्शकों के लिए मुकाबला रोमांचक रहा।
जैक फोस्टर ने एडवर्ड पेरेज पर 15-14 से जीत दर्ज की जिसके बाद महिला युगल में भी बेंगलुरु को 15-6 से जीत मिली।
पुरुष युगल और मिश्रित युगल में भी बेंगलुरु जीतकर क्लीन स्वीप करने में सफल रहा।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)