स्पष्ट और शांतचित्त रहने से मिली सफलता : जसप्रीत बुमराह |

स्पष्ट और शांतचित्त रहने से मिली सफलता : जसप्रीत बुमराह

स्पष्ट और शांतचित्त रहने से मिली सफलता : जसप्रीत बुमराह

:   Modified Date:  June 30, 2024 / 12:25 AM IST, Published Date : June 30, 2024/12:25 am IST

ब्रिजटाउन, 29 जून ( भाषा ) टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के लिये भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को प्लेयर आफ द टूर्नामेंट चुना गया ।

बुमराह ने आठ मैचों में 15 विकेट लिये लेकिन उनका योगदान इन आंकड़ों से कहीं अधिक था जिसकी बदौलत भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप जीता ।

बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में रीजा हेंडरिक्स और मार्को जेनसन के विकेट लिये ।

उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह में कहा ,‘‘ मैने शांतचित्त होकर खेलने की कोशिश की । हम इसी के लिये खेलते हैं और मैं सातवें आसमान पर हूं । मेरा बेटा यहां है, परिवार यहां है । हमने जीत के लिये बहूत मेहनत की है । इससे बढकर कुछ नहीं । हम इस स्तर पर खेलने के लिये ही खेलते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ बड़े मैच में आप और बेहतर करते हैं । मैं पूरे टूर्नामेंट में काफी स्पष्ट और शांतचित्त रहा । अब जीत के बाद जज्बात हावी हो सकते हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं आम तौर पर जज्बात जाहिर नहीं करता लेकिन अब काम पूरा हो गया है । आज मेरे पास शब्द नहीं है । मैं मैच के बाद रोता नहीं लेकिन आज भावनायें हावी हो रही है ।’’

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)