नई दिल्ली : New captain of mumbai indians : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IPL 2023 की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह एक विस्फोटक खिलाड़ी की कप्तानी देने का फैसला किया है। हालांकि ये बदलवा IPL 2023 के शुरुआती कुछ मैचों में ही देखने को मिलेगा। मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान रोहित शर्मा लीग के शुरुआती मैचों से बाहर बैठ सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पूर्व सीएम ने राहुल गांधी को अपना बंगला किया ऑफर, ट्वीट कर कही ये बात
New captain of mumbai indians : मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन के दौरान मैच में बाहर बैठ सकते हैं। मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट ने यह सबकुछ आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा के वर्क लोड कम करने के लिए लिया है। आपको बता दें कि आईपीएल फाइनल के बाद टीम इंडिया को एक हफ्ते बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है।
New captain of mumbai indians : रोहित शर्मा की जगह IPL 2023 के शुरुआती मैचों में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कमान संभालेंग। मुंबई इंडियंस की टीम का पहला मैच 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के साथ होना है। इस मैच में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालते हुए नजर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव ने हालांकि आईपीएल में अभी तक एक बार भी कप्तानी की जिम्मेदारी नहीं संभाली है. वहीं, मुंबई इंडियंस का पिछला सीजन काफी निराशाजनक रहा था. टीम ने लगातार 8 मैच हारे थे और अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही थी.
New captain of mumbai indians : रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के साथ-साथ आईपीएल के भी सबसे सफल कप्तान हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2022 में आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
New captain of mumbai indians : रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, जोफ्रा आर्चर, टिम डेविड, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरून ग्रीन, झाए रिचर्डसन, पीयूष चावला, डुआन जॉनसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल।