Rohit Sharma will be the captain of Team India in Champions Trophy

Jay Shah On Rohit Sharma Captaincy : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जय शाह ने किया बड़ा ऐलान, रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Jay Shah On Rohit Sharma Captaincy : जय शाह ने कहा कि, टी20 विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में भारत की अगुआई

Edited By :   Modified Date:  July 7, 2024 / 07:25 PM IST, Published Date : July 7, 2024/7:25 pm IST

नई दिल्ली: Jay Shah On Rohit Sharma Captaincy : BCCI के सचिव जय शाह ने रविवार को एक बड़ा ऐलान किया है। जय शाह ने कहा कि, टी20 विश्व चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में भारत की अगुआई जारी रखेंगे। इसके साथ ही जय शाह ने भरोसा जताया कि, रोहित शर्मा की कप्तानी में अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीतेगा। रोहित शर्मा कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी के बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने हैं। T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। जय शाह ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘अगला चरण डब्ल्यूटीसी फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी है। मुझे रोहित शर्मा की कप्तानी पर पूरा भरोसा है कि हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे।’

यह भी पढ़ें : UP News : शिक्षकों को अब हर दिन आना पड़ेगा स्कूल, नहीं कर सकेंगे कोई बहाना, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में लागू किया नया नियम 

पाकिस्तान में होगा चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन

Jay Shah On Rohit Sharma Captaincy :  बता दें कि, अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में आठ साल बाद किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम का मसौदा आईसीसी को सौंपा जा चुका है लेकिन BCCI ने अब तक इसे हरी झंडी नहीं दी है। समझा जा रहा है कि BCCI 2023 एशिया कप की तरह ‘हाईब्रिड मॉडल’ लागू करने पर जोर देगा। इस मॉडल के तहत भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले सहित अपने सभी मै श्रीलंका में खेले थे। शाह के इस संदेश ने इन अटकलों पर विराम लग गया है कि क्या रोहित अन्य प्रारूपों में कप्तान की भूमिका छोड़ेंगे?

रोहित शर्मा जब तक कप्तानी नहीं छोड़ते तब तक भारत को एक बार फिर अलग-अलग प्रारूपों में दो कप्तान देखने को मिलेंगे। रोहित वनडे और टेस्ट में अगुआई करते रहेंगे जबकि हार्दिक पंड्या के टी20 प्रारूप में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है। रोहित की अगुआई में भारत ने पिछले साल डब्ल्यूटीसी और विश्व कप के फाइनल में भी जगह बनाई थी। भारत लगातार 10 मैच जीतने के बाद फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। विराट कोहली ने जब टी20 की कप्तानी छोड़ी थी तो उन्हें वनडे से भी हटा दिया गया था। उस समय BCCI ने कहा था कि सफेल बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान रहेगा।

यह भी पढ़ें : Abhishek Sharma Century : 46 गेंदों में शतक जड़कर अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय 

खिलाड़ियों के संन्यास पर जय शाह ने कही ये बात

Jay Shah On Rohit Sharma Captaincy :  जय शाह ने टी20 विश्व कप में भारत की जीत को खिताब हासिल करने के बाद संन्यास लेने वाले तीन क्रिकेटरों और निवर्तमान कोच राहुल द्रविड़ को समर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं इस जीत को कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा को समर्पित करना चाहता हूं। यह पिछले एक साल में हमारा तीसरा फाइनल था। हम जून 2023 में डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारे। नवंबर 2023 में हमने 10 जीत के साथ दिल जीता लेकिन खिताब नहीं जीत पाए। मैंने राजकोट में कहा था कि हम जून 2024 में दिल भी जीतेंगे और कप भी और अपना राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे, हमारा कप्तान भारतीय ध्वज लहराएगा।’

रोहित, कोहली और जडेजा के अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में वापसी करने की उम्मीद है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगा जिसमें से तीन श्रीलंका के खिलाफ उसकी सरजमीं खेले जाएंगे जबकि फरवरी की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की श्रृंखला घरेलू सरजमीं पर खेली जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp